
क्या आप जानते है आप के मुंह का लार आप के लिए कितना फयदे है।
1 – सुबह का लार है अनमोल
कहते हैं सुबह का लार पेट के लिए बेहद लाभदायक होता है. जब आप पानी पीते हैं तो रात भर मुंह में जमा लार पानी के साथ आपके पेट के अंदर जाता है. जो पेट के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. अगर आपका पेट अच्छा रहेगा तो और सब भी अच्छा, इसलिए सुबह की लार बेहद कीमती है. इसे यूं ही बर्बाद ना करें.
2 – घाव भरने में मददगार
सुबह की लार घाव पर लगाने से घाव जल्दी भरने लगता है. यहां तक की डायबिटीज के पेशेंट के घाव पर भी रामबाण की तरह काम करता है.
3 – चश्मा उतारने में मददगार
सुबह की लार काजल की तरह आंखों में लगाने से, आंखों की रोशनी बढ़ती है. और चश्मा तक उतर जाता है.
4 – आंख आना (कंजक्टिवाइटिस)
इसमें आंखें लाल हो जाती है. आंखों में काफी दर्द होता है. जलन के साथ खुजलाहट भी रहता है. आंखों से पानी आता रहता है. और आंखों में कीचड़ भी जमा होता रहता है. अगर सुबह की लार आप अपनी आंखों में लगाएंगे तो कहते हैं 24 घंटे के भीतर आंख ठीक हो जाता है.
0 Comments